पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों समेत छह शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

Share

एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर

पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से 80 फीट रोड पर वाहन चेकिंग लगाई। इसके बाद तीन बाइकों पर आ रहे छह संदिग्धों को रोका गया। उनके पास मौजूद गाड़ियों के नंबर से ज्ञात हुआ कि तीनों बाइक चोरी की है। जिनमे से एक बाइक उन्नाव जनपद से जबकि दो अन्य बाइक चकेरी क्षेत्र से चुराई हुई है।

पुलिसिया पूछताछ में शातिरों ने अपना नाम सुजीत कुमार निवासी वाजिदपुर जाजमऊ, वेद कुमार निवासी मवैया थाना चकेरी, हिमांशु गौतम, निवासी ताड़बगिया जाजमऊ, विजय राय निवासी विराट नगर थाना चकेरी, अंकित सिंह निवासी चकेरी और रवि सिंह निवासी राजीव नगर थाना चकेरी बताया। इन सभी के खिलाफ चकेरी थाना समेत शहर के अन्य थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

आरोपित विजय राय और हिमांशु गौतम पहले से ही चकेरी थाने में गैंगस्टर एक्ट में वांछित हैं। चोरी की बाइकों के अलावा इनके पास से छह मोबाइल भी बरामद हुए हैं। इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।