नेमरा में मुख्‍यमंत्री के घर के पास बनकर तैयार हुआ एक हेलीपैड, तीन‌ पर चल रहा काम

Share

बन रहे तीन और हेलीपैड

मुख्यमंत्री के आवास के पास तीन और हेलीपैड भी बनाया जा रहा है, जिसपर काम चल रहा है। दिशोम गुरु के श्राद्धकर्म को लेकर सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी खनन विभाग के निदेशक राहुल सिंह को सौंपी गई है। वहीं मुख्यमंत्री के पैतृक आवास के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

नौ आईपीएस और 40 डीएसपी के जिम्मे श्राद्ध कर्म की सुरक्षा की कमान

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम पर पूरे झारखंड से बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे। कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए झारखंड पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर नौ सीनियर आईपीएस अधिकारियों को 14 से 16 अगस्त तक रामगढ़ में तैनात किया गया है। इसे लेकर श्राद्धकर्म की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सभी अधिकारियों के साथ एक ट्रायल भी किया। तीन दिनों तक नेमरा में होने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा में प्रियदर्शी आलोक (रेल डीआईजी), किशोर कौशल (जैप 7 कमांडेंट), अंजनी अंजन (एसपी, जेपीए), एचपी जनार्दनन (एसपी, स्पेशल ब्रांच), आशुतोष शेखर (एसपी, पीटीसी), एहतेशाम वकारिब (एसपी), सौरभ (जैप 1 कमांडेंट), अजय सिन्हा (एसपी, आईटीएस) और मनोज स्वर्गीयरी (एसपी) शामिल हैं। इनके अलावा डीएसपी स्तर के 40 अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। इन अधिकारियों को 12 अगस्त से 17 अगस्त तक की जिम्मेदारी दी गयी है। इन अधिकारियों को अलग-अलग जिलों से लाकर यहां तैनात किया गया है।