जाखड़ ने बताया कि प्रदेशभर में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता पिछले लंबे वक्त से जिला स्तर पर आंदोलन कर रहे हैं। अब प्रदेश की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए हम पांच अगस्त को जयपुर में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इसमें प्रदेश भर से छात्र संघ चुनाव की मांग करने के लिए युवा जयपुर के शहीद स्मारक पर इकट्ठा होंगे। वहां से हम मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए रैली के रूप में रवाना होंगे।
जाखड़ ने कहा कि राजस्थान की राजनीति में छात्र संघ चुनाव से काफी नेता पहुंचे हैं लेकिन न जाने क्यों सरकार ने बेवजह चुनाव को बंद कर दिया। जबकि यह राजनीति की पहली सीढ़ी होता है। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव हमारा अधिकार है। भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने चुनावी वादे में चुनाव फिर से शुरू करने की मांग की थी। लेकिन दो साल का वक्त बीत जाने के बाद अब तक सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर रही है। ऐसे में बीजेपी सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए हम जयपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर उन्हें अपना वादा याद दिलाएंगे।