नारनौल में तिरंगा यात्रा का शहरवासियों ने फूल बरसाकर किया स्वागत

Share

यह यात्रा लघु सचिवालय से शुरू होकर कोर्ट मोड़, महेंद्रगढ़ रोड से होते हुए महावीर चौक पर पहुंची। पूरे रास्ते में शहरवासियों ने अपने घरों और दुकानों से फूल बरसाकर और तालियां बजाकर यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद यात्रा वापस आईटीआई मैदान में समाप्त हुई। इस दौरान पूरा शहर तिरंगे के रंगों से सराबोर दिखाई दिया।

उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान केवल एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि जन-जन का अभियान है। तिरंगा यात्रा सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस यात्रा में हजारों लोगों की भागीदारी ने यह दर्शाया है कि देश के प्रति हमारा प्रेम और समर्पण कितना मजबूत है। इस तिरंगा यात्रा के दौरान जिला पुलिस ने बेहतरीन तरीके से यातायात व्यवस्था को सुचारु रखा। इस मौके पर एसडीएम अनिरुद्ध यादव, नगराधीश डॉ मंगलसेन, डीएसपी सुरेश कुमार, डीएसपी भारत भूषण, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी तथा बीजेपी के जिला प्रधान यतेंद्र राव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।