नियमितीकरण को लेकर एनएचएम कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन शुरु

Share

छग प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनरतले दो अगस्त से प्रदेश भर में चरणबद्ध आंदोलन शुरु हो गया है। आंदोलन के तहत पांच अगस्त को जिला अस्पताल में कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को राखी के साथ नियमितीकरण सहित अन्य मांगों का पत्र भेजा है।

पत्र में महिला कर्मचारियों ने कहा है कि एक बहन के रूप में राखी के इस त्योहार पर आपके परिवार के सुखमय जीवन की कामना करते हैं। आशा है कि हमारे द्वारा भेजी गई राखी को स्वीकार करेंगे। सभी एनएचएम कर्मचारी बीते 20 वर्ष से समाज व देश की सेवा कर रहे हैं। इसके साथ ही घर परिवार की जिम्मेदारियां भी संभाल रहे हैं। संविदा नौकरी में अल्प वेतन, सुरक्षा का अभाव, सामाजिक आर्थिक सुरक्षा की चिंता परेशान कर रहा है। कोरोनाकाल में कठिन समस्याओं का सामना किया। इस राखी त्योहार पर संविदा प्रथा की समाप्ति, नियमितीकरण और लंबित वेतनवृद्धि की आशा करते हैं।

इस दौरान कंचन दुबे, शकुंतला साहू, दीपा गजेंद्र, ज्योति साहू, टूनम देवांगन, सुमन देवांगन, गामिनी चंद्राकर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।