उल्लेखनीय है कि यह हादसा शाहकुंड के महंत बाबा स्थान के पास हुआ था। जब कांवरिया सुल्तानगंज से जल लेकर ज्यैष्ठगौरनाथ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी पिकअप वैन पलट गई। जिससे पांच कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। प्रशासन की ओर से हादसे के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी मृतकों के परिजन को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।