मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में मानसून ट्रफ अमृतसर और चंडीगढ़ (सामान्य से उत्तर की ओर) से होकर गुजर रही है तथा राज्य में पश्चिमी हवाएं प्रभावी हैं। इससे अगले तीन-चार दिनों तक अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां कमजोर रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त से बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय होंगी, जिससे पूर्वी राजस्थान में 15 अगस्त से और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 16 अगस्त से वर्षा का दौर शुरू होगा। कोटा संभाग में 15 अगस्त और उदयपुर संभाग में 16 अगस्त को कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है।
सोमवार को दोपहर तक अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा, लेकिन बाद में बादल छाने के साथ हल्की बारिश हुई। अलवर, जयपुर, झालावाड़ और बांसवाड़ा में बूंदाबांदी दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा अलवर के कठूमर में 10 मिमी दर्ज हुई। बांसवाड़ा के दानपुर में 1 मिमी, झालावाड़ के बकानी में 7 मिमी, जयपुर के कोटपूतली में 3 मिमी और विराटनगर में 5 मिमी वर्षा हुई। इसके अलावा गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, जयपुर और सीकर में भी हल्की वर्षा दर्ज की गई।
सोमवार को अजमेर में 24.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.8, जयपुर में 27.3, पिलानी में 25.0, सीकर में 25.2, कोटा में 26.6, चित्तौड़गढ़ में 24.8, बाड़मेर में 26.8, जैसलमेर में 25.7, जोधपुर में 25.8, बीकानेर में 28.2, चूरू में 26.8, श्रीगंगानगर में 29.5, नागौर में 25.5, डूंगरपुर में 25.2, जालौर में 27.2, सिरोही में 20.6, करौली और दौसा में 26.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने 12 और 13 अगस्त को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। वहीं 14 अगस्त को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 15 अगस्त को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।