सतना से गायब युवती मिली डुमना एयर पोर्ट में, शाहनवाज के साथ दिल्ली जाने की थी तैयारी

Share

सतना पुलिस ने शुक्रवार को युवती की मोबाइल लोकेशन ट्रैक की,तो पता चला कि वह जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर है। तुरंत खमरिया थाना पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर उनसे पूछताछ की। पुलिस ने जब उनसे पहचान हेतु कागजात मांगे जिसमें आधार कार्ड की जांच में पता चला की युवती सतना की निवासी है और वहां उसके परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई हुई है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती और युवक को सतना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि शाहनवाज ने उसे जबरन दिल्ली ले जाने की कोशिश की। सतना कोतवाली पुलिस ने शाहनवाज कुरैशी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3 और 5 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं युवती को परिजनों के हवाले कर दिया गया।