स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया ध्वजारोहण, प्रतिभागियों को किया सम्मानित

Share

अपने संबोधन में मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि लाखों शहीदों की कुर्बानियों का स्मरण है। उन्होंने अशफाक उल्ला खां के बलिदान की दास्तां सुनाई और कहा कि असली आजादी तभी है जब हम सभी जीवों से प्रेम करें। मंत्री ने 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित उत्तर प्रदेश का लक्ष्य रखते हुए हर घर में गाय पालन का संकल्प भी दोहराया।

महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि स्वतंत्रता आसानी से नहीं मिली है। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवा पीढ़ी की महत्वपूर्ण भूमिका है।

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नुक्कड़ नाटक और लघु नाटिकाओं की प्रस्तुतियां दीं। द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज ने स्वागत गीत, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज ने देशभक्ति गीत और राम भरोसे गर्ल्स इंटर कॉलेज ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, सौरभ दुबे, आलोक कुमार व विजय ने भी देशभक्ति गीतों से माहौल को भावनात्मक बनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं, रंगोली बनाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं और निशानेबाजी में जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, गणमान्य नागरिक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।