अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बुधवार काे बताया कि बहरिया थाना क्षेत्र के भवानापुर निवासी नन्द प्रजापति 53 वर्ष पुत्र बबऊ मंगलवार की रात सब्जी लेकर पैदल घर वापस लौट रहे थे। अभी वह गांव के समीप पहुंचे ही थे कि अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उसे टक्कर मार दिया जिससे उसकीे मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके शव का पंचनामा किया गया है।