विवेक ठाकुर ने कहा चुनाव के दौरान लिया गया संकल्प “विकसित भारत के साथ-साथ विकसित नवादा लोकसभा” धीरे-धीरे साकार हो रहा है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवादा अब तक काफी पीछे रहा है। वर्तमान में जिले के किसी भी महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं होती थी। यहां के छात्र-छात्राओं को 75 किलोमीटर दूर मगध विश्वविद्यालय, बोधगया आना-जाना पड़ता था। जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। साथ ही महाविद्यालयों में प्रोफेसरों की कमी के कारण नियमित कक्षाएं भी संचालित नहीं हो पा रही थी।
विवेक ठाकुर ने कहा कि अब परिस्थितियाँ बदलेंगी। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद हमने महामहिम राज्यपाल महोदय को पत्र लिखा और व्यक्तिगत रूप से मिलकर पूरे विषय से उन्हें अवगत कराया था।
आज यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि नवादा में पीजी पढ़ाई आरंभ करने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके लिए राज्यपाल महोदय का समस्त नवादा वासियों की तरफ से हृदय से आभार एवं अभिनंदन है।