परिजनों के अनुसार, सुबह करीब आठ बजे मीनाक्षी स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचने पर उन्होंने पहले रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से पूछताछ की। कोई जानकारी नहीं मिलने पर उसके पिता संतोष पांडे ने गोलमुरी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की ही थी कि शनिवार को स्वर्णरेखा नदी से एक युवती का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान मीनाक्षी के रूप में की।
अचानक मिली इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मीनाक्षी की मौत खुदकुशी है या इसके पीछे कोई अन्य वजह है।