स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बताया कि गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है जिससे फसलें पूरी तरह बर्बाद हो रही हैं। विशेष रूप से साधुपुर, मंझोडीह, बिंदटोली, सिमड़ा, मुसहरी टोला, बैरिया, शीतल टोला, दीनासिंह बासा जैसे गांव बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित हैं। ग्रामीणों ने जल्द राहत सामग्री वितरण और सुरक्षित स्थानों पर व्यवस्था की मांग की है। उनका कहना है कि यदि पानी का स्तर इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो सड़कें भी डूब जाएंगी।
अंचलाधिकारी शिवानी सुरभि ने बताया कि अभी स्थिति राहत कार्य शुरू करने लायक नहीं है, लेकिन वह लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं और खुद कोयली सिमड़ा पूरब पंचायत का दौरा कर चुकी हैं। प्रशासन की ओर से बाढ़ से निपटने के लिए सतर्कता बरती जा रही है और ज़रूरत पड़ने पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।