थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित की और रिजॉर्ट में दबिश दी। जांच में पता चला कि उपजिलाधिकारी यमकेश्वर के आदेश के बावजूद मानसून को देखते हुए बंद रहने वाले रिजॉर्ट को संचालक द्वारा अवैध रूप से चलाया जा रहा था। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि पार्टी मनोज कुमार निवासी मवाना, यूपी ने आयोजित की है।
थानाध्यक्ष पैथवाल ने बताया कि रेव पार्टी का पहला चरण मुजफ्फरनगर जिले के 28 दुकानदारों के साथ किया गया। पार्टी के दौरान मनोज द्वारा उर्वरक कंपनी के पैकेज और लक्ष्य की जानकारी भी दी गई। पुलिस ने होटल स्वामी प्रशांत के खिलाफ प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना का मुकदमा दर्ज किया है, वहीं पार्टी में शामिल सभी युवक-युवतियों पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक उत्तम रमोला, राजेश असवाल, अपर उप निरीक्षक भानु प्रताप, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र, रितेश, राजीव कवि, चंद्रशेखर, निर्मल, जितेंद्र, लता, प्रियंका व पीआरडी जवान बंटी, तेज सिंह और अशोक कुमार शामिल रहे।