लघु उद्याेग भारती के बीकानेर मुख्य इकाई के अध्यक्ष राजेश गोयल एवं सचिव राकेश जाजू ने सभी का स्वागत किया। करणी नगर इकाई के अध्यक्ष विनोद धानुका एवं उनके सहयोगी, खारा इकाई के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल एवं उनके सहयोगी, बीकानेर महिला इकाई की अध्यक्ष राखी चौरड़िया अपने सहयोगियों तथा बीकानेर मुख्य इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष हर्ष कंसल एवं निवर्तमान सचिव प्रकाश नवहाल, बीकानेर स्वर्णकार इकाई से अनिल सोनी, शोभासर इकाई के अध्यक्ष दामोदर माहेश्वरी एवं प्रेम एवं कुलदीप शेखावत सभी ने वृक्षारोपण में अपना योगदान देकर कार्यक्रम की शोभा बढाई तथा अतिथियों ने पार्क गोद लेने के लघु उद्योग भारती, बीकानेर के प्रयासों की बहुत सराहना की और उनके विभाग से आने वाली किसी भी समस्या के निवारण के लिए सदैव सहयोग करने की घोषणा की।