पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दीपक ठाकरान निवासी गुरुग्राम, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि आरोपी को गिरफ़्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि जिला कांगड़ा में पुलिस द्वारा आये दिन नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है तथा उन्हें सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है।