जिला खनिज अधिकारी जुवान सिंह भिड़े द्वारा उक्त कार्यवाही के संबंध में दी गई जानकारी में सोमवार को बताया गया कि खनिज विभाग की टीम ने ग्राम करवड़ तहसील पेटलावद में अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए वाहन क्रमांक एम पी 45 जेड जी 3462 को पकड़ा और जप्ती की कार्रवाई कर उसके खिलाफ राशि रुपए 4,60,000/- अर्थदंड अधिरोपित किया जाने हेतु अपर कलेक्टर के न्यायालय में प्रकरण प्रेषित किया गया है। अवैध रूप से खनिज परिवहन करते पाए गए ट्राले को अभी थाना पेटलावद की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है।