कार्यक्रम में सभी ने बच्चों के उत्साह के लिए उन्हें भागीदारी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। इस दौरान परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले छात्र को जेसीआई इंडिया की ओर से विजेता को एक लाख और उपविजेता को 50 हजार की स्कॉलरशिप की राशि दी जाएगी। बच्चों ने इस परीक्षा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यह जानकारी कार्यक्रम के संचालन जेसी अमन पोद्दार ने दी।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रतीक जैन, तरुण अग्रवाल, कौशल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।