जशपुर जिले में सनकी पुत्र ने अपनी ही मां की हत्या कर शव को टुकड़ों में काटा

Share

स्थानीय लोगों के अनुसार, जीत राम कुछ समय पहले तक केरल में मजदूरी करता था। वहां उसके व्यवहार में अचानक बदलाव आया और उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी। दो दिन पहले ही परिजन उसे इलाज के लिए घर लेकर आए थे।

जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह आज बताया कि घटना का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है और पहली नज़र में ऐसा लगता है कि यादव मानसिक रूप से अस्थिर है। स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि घटना मंगलवार की सुबह की है । घटना को अंजाम देने के बाद जीत राम शव के पास बैठकर गाना गाने लगा। हाथ में कुल्हाड़ी थामे बैठे आरोपित को देखकर पूरे गांव में दहशत फैल गई और गांव वाले मौके पर इकट्ठे हो गए। घटना की सूचना कुनकुरी पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आरोपित जीत राम यादव ने कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने आरोपित को काबू में लेकर गिरफ्तार किया और कुल्हाड़ी जब्त कर ली।

पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं। कुनकुरी पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है ।