जन सुराज ले महादलित टोला में चलाया जनसंपर्क अभियान,नया बिहार बनाने का संकल्प

Share

मौके पर जन सुराज के राज्यस्तरीय पदाधिकारी सुरेश कुमार ने जनता से प्रशांत किशोर की विचारधारा को अपनाने और नया बिहार बनाने के संकल्प में सहभागी बनने की अपील की।पार्टी कार्यकर्ता छोटे-छोटे समूहों में बंटकर वार्ड के विभिन्न हिस्सों में पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने स्थानीय लोगों का हालचाल लिया, फिर उनके सामने जन सुराज के विज़न को रखा।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि जन सुराज का मकसद केवल चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि गांव-गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और बुनियादी सुविधाओं की गारंटी देना है। जनसंपर्क के दौरान महादलित टोला के निवासियों ने खुलकर अपनी परेशानियां भी साझा की। स्वास्थ्य, शिक्षा की कमी, सड़क की बदहाली, बिजली न मिलना और बेरोज़गारी जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं।

कई लोगों ने बताया कि चुनाव के समय नेता आते हैं, वादे करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद कोई हालचाल लेने नहीं आता। इस पर जन सुराज कार्यकर्ताओं ने भरोसा दिलाया कि पार्टी वादों को निभाने और जनता को जवाबदेही देने के लिए प्रतिबद्ध है।

पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों ने प्रशांत किशोर के संदेश को दोहराते हुए कहा कि बिहार की राजनीति में बदलाव तभी आएगा, जब जनता खुद बदलाव की अगुवाई करेगी। उन्होंने कहा, जन सुराज का अभियान सिर्फ नेताओं का नहीं, बल्कि आम लोगों का आंदोलन है।

मौके पर नेता छुतहरू ऋषिदेव,झबरू ऋषिदेव,मुकेश झा, अमित पासवान, दिनेश ऋषिदेव, महानंद ऋषिदेव, अहिल्या देवी, रीता देवी, पांचू मंडल,जोगी ऋषिदेव, धर्मवीर भारती, अखिलेश ऋषिदेव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।