उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे जैसलमेर के जलालुद्दीन, दाखिल किया नामांकन

Share

जलालुद्दीन सोमवार को दिल्ली में नामांकन दाखिल करने के बाद मंगलवार दोपहर जैसलमेर पहुंचे। जलालुद्दीन ने बताया कि भारत के लोकतंत्र में सभी नागरिकों को चुनाव लड़ने का अधिकार प्राप्त है। नामांकन के दौरान उनका प्रस्तावक कोई नहीं था। उन्होंने यह भी बताया कि 22 तारीख तक वे इस पद की दौड़ में है। उसके बाद प्रस्तावक नहीं होने से उनका फार्म निरस्त हो जाएगा और 15 हजार रुपये की जमा राशि पुनः वापस कर दी जाएगी।

38 वर्षीय जलालुदीन वर्तमान में जयपुर में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं। उनके दो भाई चिकित्सक हैं तथा उनके दो बच्चे हैं।