मीडिया से बातचीत में आईजी ने कहा कि चाहे गैंगस्टर हो, गो तस्कर या कोर्ट का भगोड़ा—किसी भी अपराधी हो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि अलवर एसपी सुधीर चौधरी के नेतृत्व में साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर चलाए गए अभियान को बड़ी सफलता मिली है और अपराध के मामलों में कमी आई है। आईजी ने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर अपराधी पर तुरंत कार्रवाई हो। इस दौरान उन्होने एसपी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। अलवर दौरे के बाद आईजी राहुल प्रकाश खैरथल पहुंचे और वहां अधिकारियों से बैठक ली। इस दौरान पुलिस के सभी अधिकारी मौजूद रहे।