जेल अदालत में एक बंदी देवनाथ नगेसिया ग्राम पाखर क्यारी बारी, थाना किसको, जिला लोहरदगा को रिहा किया गया l इस उपलक्ष्य पर डालसा सचिव राजेश कुमार एसडीजीएम अमित कुमार गुप्ता, जेलर सुबोध कुमार, एलएडीसीएस चीफ नसीम अंसारी और उनकी टीम, डॉक्टर, सिविल कोर्ट कर्मचारी, पीएलवी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे l इस दौरान विधिक सेवा से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां कैदियों के बीच प्रदान की गई और किसी भी तरह की विधिक मदद के लिए डालसा से संपर्क करने को कहा गया।
विधिक जागरूकता के बाद बंदियों का चिकित्सीय जांच भी की गई l