उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी के आदेश के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई। मिल पर विशेष निधि ऋण के अंतर्गत लगभग 8 करोड़ 20 लाख रुपये बकाया है। इसके अलावा, राज्य कर 31 लाख रुपये और अन्य मदों में लगभग 28 लाख रुपये की देनदारी है। इस प्रकार मिल पर कुल मिलाकर लगभग 9 करोड़ रुपये (ब्याज एवं वसूली सहित) बकाया है। प्रशासन ने वसूली प्रक्रिया को तेज़ करते हुए मिल के नाम दर्ज भूमि खसरा संख्या 133, क्षेत्रफल लगभग 77 बीघा को कुर्क कर लिया है।
इस दौरान मौके पर नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता, संग्रह अमीन सोम दत्त सैनी, राजवीर सिंह, प्रताप एवं विजेंद्र सिंह उपस्थित रहे। एसडीएम के अनुसारशुगर मिल पर लंबे समय से बकाया राशि की वसूली अटकी हुई थी, जिसे लेकर किसानों और प्रशासन दोनों की ओर से दबाव बढ़ता जा रहा था।