राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने बताया कि तहसीलदारों से चर्चा हो चुकी है और उनकी हड़ताल समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि तहसीलदारों की कुछ प्रमुख मांगें थीं, जिन पर सहमति बन गई है। अन्य मांगों पर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। मंत्री वर्मा ने स्पष्ट किया कि रुके हुए कार्यों को जल्द ही पूरा किया जाएगा।
तहसीलदार संघ के प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे ने बताया कि, प्रमुख मांगों पर राजस्व मंत्री ने त्वरित गति से विचार करने की बात कही है। मंत्री ने यह आश्वासन दिया है कि जल्द ही हमारी मांगों पर विचार किया जाएगा। इसलिए प्रदेश की जनता की हितों को ध्यान में रखते हुए हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले प्रदेशभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार 28 जुलाई से अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे थे।