दहेज हत्या कांड में नई कार्रवाई, दो महिला आरोपित जेल भेजी गईं

Share

हालांकि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। दूसरी ओर मृतका के परिजन ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आश्चर्य जताया कि मुख्य अभियुक्त अब तक गिरफ्त से बाहर हैं। उन्होंने मांग की है कि फरार आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।

पुलिस का कहना है कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।