शांतिकुंज का दल राहत सामग्री लेकर थराली के लिए रवाना

Share

इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ प्रणव पण्ड्या व शैलदीदी ने कहा कि युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा बताए गए सेवा सूत्रों का पालन करते हुए चमोली जनपद के थराली क्षेत्र के आपदा प्रभावितों तक राहत सामग्री भेजी गयी। संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों के साथ खड़े रहना हमारा नैतिक दायित्व है। हमारी यह छोटी-सी पहल आपदा प्रभावितों के लिए संबल बने, यही हमारी कामना है।

व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने कहा कि हम आपदा प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाने के साथ ही उन्हें आश्वासन दे रहे हैं कि शांतिकुंज परिवार उनके साथ है। उन्होंने बताया कि दल के साथ 150 परिवारों के लिए राहत सामग्री किट है।

इस दल में कुल 9 सदस्य शामिल हैं, जिनका नेतृत्व मंगल सिंह गढ़वाल एवं अरुण तोमर कर रहे हैं। यह दल आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में वितरित करेगा।