समारोह को सम्बोधित करते हुए रंजन कुमार ने कहा कि देश के अमर शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर, हमें आजादी का यह उपहार दिया है । आज इस अवसर पर हम आजादी के उन मतवालों को नमन करते हैं और यह संकल्प लेते हैं कि हम इस स्वाधीनता को हमेशा बरकरार रखेंगे । उन्होंने बीएचईएल हरिद्वार की प्रमुख उपलब्धियों तथा भावी कार्य योजनाओं पर भी प्रकाश डाला ।
समारोह में, अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, सीआईएसएफ कर्मियों तथा सर्वश्रेष्ठ प्लाटूनों एवं सर्वश्रेष्ठ प्लाटून कमांडर्स को भी सम्मानित किया गया । समारोह में बीएचईएल हरिद्वार लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती नंदन कुमारी द्वारा, अनेकता में एकता के प्रतीक तिरंगे गुब्बारों को भी प्रदशित किया गया ।
इस अवसर पर महाप्रबन्धकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिजन, मीडिया कर्मी, बच्चों के अभिभावक तथा बड़ी संख्या में उपनगरीवासी उपस्थित थे ।