बीएचईएल हरिद्वार में स्‍वतंत्रता दिवस पर समारोह आयोजित

Share

समारोह को सम्‍बोधित करते हुए रंजन कुमार ने कहा कि देश के अमर शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर, हमें आजादी का यह उपहार दिया है । आज इस अवसर पर हम आजादी के उन मतवालों को नमन करते हैं और यह संकल्प लेते हैं कि हम इस स्वाधीनता को हमेशा बरकरार रखेंगे । उन्होंने बीएचईएल हरिद्वार की प्रमुख उपलब्धियों तथा भावी कार्य योजनाओं पर भी प्रकाश डाला ।

समारोह में, अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, सीआईएसएफ कर्मियों तथा सर्वश्रेष्ठ प्‍लाटूनों एवं सर्वश्रेष्ठ प्लाटून कमांडर्स को भी सम्मानित किया गया । समारोह में बीएचईएल हरिद्वार लेडीज क्‍लब की संरक्षिका श्रीमती नंदन कुमारी द्वारा, अनेकता में एकता के प्रती‍क तिरंगे गुब्बारों को भी प्रदशित किया गया ।

इस अवसर पर महाप्रबन्‍धकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिजन, मीडिया कर्मी, बच्चों के अभिभावक तथा बड़ी संख्या में उपनगरीवासी उपस्थित थे ।