हरिद्वार में शाम 5 बजे से गंगा खतरे के निशान पर, तटवर्ती क्षेत्रों में चेतावनी जारी

Share

हरिद्वार के भीमगोडा बैराज कार्यालय द्वारा दी गई सूचना के अनुसार शुक्रवार की शाम 5:00 बजे हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर 294 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान के बराबर है। ऐसे में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों के निवासियों को सचेत रहने की अपील की गई है। गांव में मुनादी कराने के साथ मंदिरों एवं मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से नदी तट पर न जाने एवं सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही लगातार और भारी बारिश के कारण गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। सभी बढ़ चौकिया को सतर्क रहने के साथ उत्तर प्रदेश के तटवर्ती नगरीय क्षेत्रों को भी गंगा के बढ़ते जल स्तर के बारे में सूचना दी गई है।