नाहन हिंदू आश्रम में स्थापित हुए गणपति महाराज, 29 अगस्त को विसर्जन,भजन संध्या का हो रहा है आयोजन

Share

नवयुवक मंडल नाहन के अध्यक्ष अमिल अग्रवाल ने जानकारी दी कि चार दिवसीय गणपति उत्सव का शुभारंभ बीते दिन गणपति महाराज की शोभायात्रा से हुआ था। वहीं आज मूर्ति स्थापना के बाद शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कलाकार गणपति बप्पा की महिमा का गुणगान करेंगे।

उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को नवयुवक मंडल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में 60 से 80 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। रक्तदान शिविर के बाद शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक बाहर से आमंत्रित कलाकार भक्ति गीतों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगे।