यहां पर चैकिंग कर बिजली निगम द्वारा एलएलवन भरी गई। कई ऐसे कनेक्शन धारक मिले जो आसपास के खोखे में बिजली की सप्लाई दे रहे थे। बिजली निगम के एसडीओ जोजो तनेजा ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर उपमंडल कार्यालय में छापेमारी की है। यहां पर सामने आया कि एक कनेक्शन से कई खोखों में बिजली की सप्लाई हो रही है, जो गैर कानूनी है। जो निगम के नियम है उस हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा।