धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने शनिवार काे जानकारी दी कि पुलिस की लगातार दबिश और बढ़ते दबाव के चलते अवधेश मंडल ने कोर्ट में सरेंडर किया।
गौरतलब है कि कुसहा निवासी रामबल्लभ मंडल उर्फ भोला मंडल ने आरोप लगाया था कि अवधेश मंडल ने अपने पांच अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसे रास्ते से उठाया और जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर भवानीपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था।
मामला दर्ज होने के बाद से अवधेश मंडल फरार थे और उनकी गिरफ्तारी के लिए भवानीपुर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। आखिरकार पुलिस के सख्त रुख को देखते हुए उन्होंने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।