मौके पर विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने कहा कि प्रखंड कार्यालय परिसर में बीस सूत्री प्रखंड कार्यालय के शुभारंभ से अब सदस्यों को प्रखंड कार्यालय परिसरों भटकना नहीं पड़ेगा।अब प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के सदस्य अपने कार्यालय में बैठ कर प्रखंड के विकास कार्य की रणनीति बनाने के साथ उसे अमीलजामा पहनाने में योगदान कर पायेंगे।बीस सूत्री के सदस्य प्रखंड के अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यकलाप और बिचौलियों की भूमिका पर भी नजर रख पाएंगे।