फारबिसगंज में 1904 से रामायण परिषद की स्थापना और सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी में भगवान बजरंग बली की स्थापना को लेकर निकलने वाली महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस की सारी तैयारी पूरी हो गई है। शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के मंदिरों में चौबीस से अड़तालिस घंटे हरे राम हरे कृष्ण की रामधुन से पूरा वातावरण गुंजायमान है।महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस को लेकर पूरा शहर को तोरण द्वार,बैनर और पोस्टर के साथ भगवा पताका से पाट दिया गया है।बैनर पोस्टर और भगवा ध्वज से शहर भगवामय हो गया है।राजेंद्र चौक स्थित श्री सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी से यह जुलूस निकलती है।जो लक्ष्मी नारायण पथ होते हुए शिव मंदिर मोड़ से दरभंगिया टोला, पटेल चौक होते हुए सदर रोड में प्रवेश करती है।फिर स्टेशन चौक से सीधा पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए दीनदयाल चौक होते हुए पुनः सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी में आकर समाप्त होती है। जुलूस में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के अखाड़े अपने अपने जुलूस के साथ शामिल होते हैं।
जुलूस को लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने का दावा किया गया है।सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी से जुलूस पंडित अर्जुन दुबे के नेतृत्व में निकाला जाएगा।
फारबिसगंज में निकलने वाली ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस का इतिहास काफी पौराणिक है।