अक्षय-अरशद की ‘जॉली एलएलबी 3’ का फर्स्ट लुक आया सामने

Share

जारी हुए पोस्टर में अक्षय कुमार और अरशद वारसी, दोनों ही अपने-अपने जॉली अवतार में नज़र आ रहे हैं, जिससे साफ हो गया है कि इस बार अदालत के भीतर ज़बरदस्त कानूनी टकराव देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि पहली बार दोनों जॉली एक साथ स्क्रीन पर भिड़ते दिखेंगे, जो कहानी को और दिलचस्प बना देगा। फिल्म का टीज़र 12 अगस्त 2025 को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा जबकि ‘जॉली एलएलबी 3’ की सिनेमाघरों में रिलीज़ 19 सितंबर 2025 को होगी। पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने अपने अंदाज़ में लिखा, “केस नंबर 1722 की याचिका मंजूर, कानपुर के जॉली यानी असली जॉली हाज़िर हैं, माय लॉर्ड।”

इस बार की कहानी में पुराने कलाकारों के साथ-साथ कई नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे। सौरभ शुक्ला एक बार फिर अपने मशहूर जज के किरदार में नज़र आएंगे, जबकि अमृता राव, हुमा कुरैशी और अन्नू कपूर भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। दर्शकों को कोर्टरूम ड्रामा, चुटीली बहस, व्यंग्यपूर्ण डायलॉग्स और दमदार अदाकारी का एक ज़बरदस्त संगम मिलने वाला है। फिल्म के निर्देशन और लेखन, दोनों की कमान सुभाष कपूर ने संभाली है। ऐसे में यह तीसरा पार्ट न केवल मनोरंजन का वादा करता है बल्कि एक बार फिर सोचने पर मजबूर करने वाला कोर्टरूम ड्रामा बनने जा रही है।