कत्था फैक्ट्री और बैंक ऑफ बड़ौदा में आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा

Share

पहली घटना मंगलवार रात इज्जतनगर क्षेत्र की कत्था फैक्ट्री में हुई। रात करीब आठ बजे नैनीताल रोड स्थित द इंडिया वुड प्रोडक्ट प्रा. लि. के टीनशेड से धुआं उठता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग गत्तों के डिब्बों तक फैल चुकी थी और लपटें तेज हो रही थीं। तुरंत सिविल लाइंस, शाहजहांपुर व परसाखेड़ा से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। तीन मोटर फायर इंजनों से लगातार पंपिंग कर घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझा ली गई। समय रहते कार्रवाई से शेड में रखी कत्थे की पेटियां सुरक्षित बच गईं। सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। दूसरी घटना बुधवार दोपहर करीब साढ़े एक बजे हुई, जब विकास भवन परिसर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के पीछे लगे इलेक्ट्रिक पैनल में आग भड़क उठी। अचानक उठी चिंगारियों से अफरा-तफरी मच गई। फायर टीम ने पहुंचकर पहले बिजली सप्लाई बंद कराई, फिर फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से लपटों पर काबू पाया। थोड़ी भी देर होती तो बैंक व अन्य दफ्तरों को गंभीर खतरा हो सकता था।

अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि दोनों घटनाओं में टीम का वक्त पर पहुंचना ही सबसे बड़ी राहत साबित हुआ। उनकी सतर्कता से शहर दो बड़े हादसों से बच गया।