पशुपालन विभाग को मिली 5778 पशु परिचर की सौगात: मंत्री जोराराम कुमावत

Share

पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के युवाओं को बेरोजगार नहीं रहने देने के संकल्प के परिणाम के रूप में युवाओं को एक और सौगात मिली है। पशुपालन विभाग के तहत 5778 पशु परिचरों की भर्ती के लिए अंतिम परिणाम गुरुवार को राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी कर दिया है। जल्द ही इन्हें नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी। कुल रिक्त 6 हजार 433 पदों के विरुद्ध 5 हजार 778 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है जिनमें से 5 हजार 146 गैर अनुसूचित क्षेत्र के तथा 632 अनुसूचित क्षेत्र के पद हैं। 655 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है। उन्होंने कहा कि विभाग को इससे सुदूर क्षेत्रों मे काम करने में बहुत सहायता मिलेगी और सेवा प्रदायगी में भी बहुत सुधार होगा। पशुओं तथा पशुपालकों के लिए भी यह बहुत ही मददगार साबित होगा।