वनमंत्री के आग्रह पर किसान ने वनभूमि कब्जा छोड़ा, मंच से किया गया सम्मान

Share

वनमंत्री केदार कश्यप ने किसान सोनसिंह के इस निर्णय को अनुकरणीय बताया है। उन्होंने कहा यह एक एक अनूठी पहल है। मंत्री केदार कश्यप ने कहा सोनसिंह के इस कार्य से अन्य लोग भी जल्द प्रभावित होकर समाज हित में वनभूमि से कब्जा छोड़ने का निर्णय लेंगे। वहां के सरपंच केशव एवं लोगों ने उनकी इस मिसाल का स्वागत किया है एवं उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया ।

उप वनमण्डलाधिकारी आई पी बंजारे एवं भानपुरी के वन परिक्षेत्र अधिकारी डॉ. प्रीतेश कुमार पांडे ने सोन सिंह के इस प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी एवं अन्य अतिक्रमण कारियो से भी आग्रह किया है जो भी लोग है इस प्रकार से कब्जा किए है स्वयं से आकर अपनी कब्जे की जमीन को वापिस कर दे। वन विभाग ने आश्वस्त किया है ग्राम सभा के माध्यम से 2 तालाब और 125 एकड़ के फेंसिंग का कार्य एवं मिश्रित वृक्षा रोपड़ की मांग की गयी है, जिसका कार्य बहुत जल्द ही पूर्ण किया जाएगा एवं वहां पर लोगों के आजीविका एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे।