उज्जैनः उमा-सांझी महोत्सव 17 सितंबर से, गुगल फार्म लिंक के माध्यम से प्रविष्टियाॅं आमंत्रित

Share

उमा-सांझी महोत्सव में भाग लेने के लिए उज्जैन एवं आसपास के इच्छुक लोक विधाओं के कलाकार महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाईट www.shrimahakaleshwar.com पर दी गई गूगल फॉर्म की लिंक पर जाकर उपरोक्त तालिका में उल्लेखित जानकारी (नाम, पिता/पति का नाम, पता/शहर, जन्म दिनांक, विधा, मोबाइल नम्बर, अवार्ड एवं उपलब्धि, पूर्व में की गई प्रस्तुतियाॅं, अन्य जानकारी, अपलोड फोटो) की प्रविष्टि कर 25 से 31 अगस्त 2025 की सायं 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। नियत दिनांक व समय के उपरांत आवेदन मान्य नहीं होंगे। प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा चयनित कलाकारों को उमासांझी महोत्सव में प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए 0734-2559277, 2555029 एवं मंदिर के टोल फ्री नम्बर 18002331008 पर फोन कर जानकारीे प्राप्त कर सकते है।