बताया जा रहा है कि अमीलाल बुधवार की रात को 10 बजे घूमने के लिए कहकर घर से निकला था और 12 बजे उसे गांव में स्थित लाइब्रेरी के पास देखा गया। मृतक के चचेरे भाई हरचंद ने बताया कि गुरुवार सुबह गौशाला जाते समय उसने हनुमान मंदिर के नजदीक गली में लाश देखी तो शोर मचाया, जिस पर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों के अनुसार सिर, माथे आंख व नाक पर चोट के गहरे निशान थे। गांव के सरपंच लीलाधर ने बताया कि सूचना मिलते ही ओढ़ा के थाना प्रभारी ब्रह्मप्रकाश, डीएसपी कालांवाली, क्राइम टीम व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि मृतक के पुत्र दिनेश कुमार के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है और शीघ्र ही हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझाकर आरोपिता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।