युवा मैराथन प्रातः 8 बजे स्थानीय बसस्टेंड से भारत माता के जयकारों के साथ प्रारंभ हुई, जो अकोदिया नाका से पांच किलोमीटर की दूरी तय कर पुनः बसस्टेंड पहुंची। इस मौके पर जिला संयोजक शुभम शर्मा ने कहा कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो रचनात्मक कार्यों के माध्यम से युवाओं को समाज में एक अलग पहचान देता है।
नगर संयोजक तुषार चौहान ने कहा कि मैराथन केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि युवाओं को स्वस्थ्य जीवन और अनुशासन की ओर प्रेरित करना है। समापन अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। मैराथन में प्रथम विजेता को 3100 रुपये नकद, मेडल और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही द्वितीय, तृतीय विजेता सहित अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुष्कार दिए गए। इस मौके पर भारतीय सेना के गोपाल राजपूत, उमा वैष्णव, आयुष चौहान सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद रहे।