यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए डीआरएम ने प्लेटफार्म नंबर एक पर शौचालय निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र कार्य शुरू करने को कहा। वहीं प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित आरपीएफ मालखाना को अन्यत्र स्थानांतरित कर मौजूदा ढांचे को ध्वस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने एफओबी से वाहन स्टैंड तक सीधा मार्ग बनवाने, हनुमान मंदिर की चारदीवारी कराने और रनिंग रूम के पास स्थित लाबी में अधूरी वायरिंग शीघ्र पूरी करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान सीनियर डीओएम आकांक्षु गोविल, सीनियर डीईएन अरुण कुमार, सीनियर डीसीएम-2 अतुल यादव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।