दरभंगा:-बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय अस्मिता और विकास के मुद्दों को लेकर शुक्रवार को ‘बेनीपुर गौरव पुनर्स्थापना संकल्प सम्मेलन’ का आयोजन कर्पूरी स्टेडियम, बेनीपुर में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नवादा स्थित भगवती स्थान में पूजा-अर्चना और आशीर्वाद ग्रहण से हुई, जिसके बाद नवादा के बेटे अवधेश कुमार झा के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं की मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।
रैली नवादा से मझौरा चौक होते हुए बेनीपुर पहुंची, जहां जगह-जगह लोगों ने फूल-माला, पाग और चादर के साथ कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया। बेनीपुर चौक पर कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस पर पुष्पवर्षा कर अभूतपूर्व जोश का प्रदर्शन किया। रैली अंततः सम्मेलन स्थल कर्पूरी स्टेडियम में समाप्त हुई।
सम्मेलन की विधिवत शुरुआत शंखनाद और भगवती वंदना के साथ की गई। मंच संचालन का जिम्मा विमल चंद्र झा ने निभाया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए अवधेश कुमार झा ने कहा,
“बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र लंबे समय से उपेक्षित है। जल संकट से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों तक हर क्षेत्र में यहाँ के लोग परेशान हैं। वर्तमान विधायक और सांसद सिर्फ शादी-ब्याह या जन्मदिन पर माला-पाग पहनने आते हैं, लेकिन जनता की समस्याओं से उन्हें कोई मतलब नहीं है। अब समय आ गया है कि बेनीपुर का बेटा ही इस क्षेत्र का नेता बने।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह सम्मेलन बेनीपुर की अस्मिता और गौरव को पुनः स्थापित करने की दिशा में एक संकल्प है।
इस अवसर पर बहेड़ी के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश महतो ने कहा, अब बेनीपुर की जनता ने ठान लिया है कि अपना बेटा ही विधायक बनेगा। यदि पार्टी स्थानीय उम्मीदवार को टिकट नहीं देती, तो अवधेश कुमार झा निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और जनता उन्हें अपना समर्थन देगी। जब स्थानीय नेतृत्व होगा तभी क्षेत्र में स्वच्छ राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास संभव हो सकेगा।”
सम्मेलन में पूर्व मुखिया रमौली उगन झा, मोहन ठाकुर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुकुंद झा, पार्षद प्रतिनिधि बऊलाल मंडल, पार्षद संतोष पंडित, लक्ष्मण पंडित समेत बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जनसमूह की उपस्थिति ने कार्यक्रम को एक जन आंदोलन का रूप दे दिया।