कोतवाली गंगनहर अंतर्गत मौहल्ला सलेमपुर राजपुताना निवासी चंद्रकांता पत्नी स्वर्गीय राजेश ने सूचना दी कि उसका पुत्र वंश उम्र लगभग 22 वर्ष गत 18 अगस्त को घर से बिना बताए कहीं चला गया है। इस संबंध में कोतवाली गंग नहर में गुमशुदगी पंजीकृत कर उसकी तलाश प्रारंभ की गई। आज मोहम्मदपुर झाल से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक का शव उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष गंगनहर में मिला है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को बुलाया। परिजनों ने मृतक की पहचान वंश के रूप में की। मृतक के शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।