शव की पहचान सर्वेश(50) पत्नी रघुराज यादव निवासी सलेमपुर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी के रूप में की गई। मृतका के भाई दशरथ ने बताया कि उनकी बहन सर्वेश 14 अगस्त से अपने गांव सलेमपुर से लापता थी। घर में जमीनी बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। वह 15 अगस्त को अपनी बहन के यहां गए तो भांजे निलेश ने उन्हें धमकाया कि बहन की गुमशुदगी कुरावली थाने में दर्ज है। उनकी बहन की हत्या मेरी बहन के पुत्र नीलेश ने ही की है। क्षेत्राधिकार अलीगंज नीतीश गर्ग द्वारा बताया गया कि महिला का शव जनपद एटा के दशरथपुर थाने में मिला है। इसलिए शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी एटा भेज दिया गया है। मृतका की गुमशुदगी थाना कुरावली जनपद मैनपुरी में दर्ज है। अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।