दरअसल, जिले के थाना विश्रामपुर पुलिस के द्वारा सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए एनएच-43 एवं अंबेडकर चौक के पास गौवंश के गले में रेडियम युक्त पट्टी लगाया जा रहा था इस दौरान दो मवेशियों के टैग नंबर मिले जिसकी जानकारी संबंधित विभाग से लेने पर मवेशी मालिक की पहचान तेजन प्रसाद राजवाड़े निवासी हर्राटिकरा थाना जयनगर एवं चंद्रेश्वर राजवाड़े निवासी कुंजनगर थाना जयनगर के रूप में हुई।
मवेशी मालिकों को मवेशी खुला ना छोड़ने पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनाधिकृत रूप से पालतु पशु को छोड़कर यातायात बाधित करने व मानव जीवन को संकट में डालने पर आज मंगलवार को थाना विश्रामपुर पुलिस ने दोनों व्यक्ति के विरूद्ध धारा 285, 291 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने मवेशी मालिकों को चेतावनी दी है कि, वे अपने जानवरों को सड़कों पर न छोड़ें। यदि मवेशी सड़कों पर घूमते पाए जाते हैं, तो मवेशी मालिकों के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।