हेरोइन तस्करी के आरोप में पंजाब के चार व्यक्ति गिरफ्तार, 45 ग्राम हेरोइन बरामद

Share

पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी करणजीत सिंह (27) पुत्र सुखविन्द्र सिंह, निवासी मोहल्ला पत्ती साधू की, डाकघर चोला साहिब, तहसील व जिला तरणतारन (पंजाब), गुरभेज सिंह (37) पुत्र मंगल सिंह, निवासी मोहल्ला पत्ती वादे की, डाकघर चोला साहिब, तहसील व जिला तरणतारन (पंजाब), अमरीक सिंह (55) पुत्र तीरा सिंह, निवासी पत्ती वादे की, डाकघर चोला साहिब, तहसील व जिला तरणतारन (पंजाब) व मनप्रीत सिंह (24) पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी मोहल्ला पत्ती साधू की, डाकघर चोला साहिब, तहसील व जिला तरणतारन (पंजाब) के विरुद्ध धारा 21, 25, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।