सोनीपत: भाविप वीर सावरकर शाखा ने किया राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित

Share

स्कूल में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया। इसमें विभिन्न

स्कूलों से आए 35 बच्चों ने प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल संचालक राकेश यादव एवं संगीता

यादव ने अतिथियों के स्वागत के साथ किया। प्रतियोगिता वाद्य सहित एवं वाद्य रहित दो

वर्गों में आयोजित हुई, जिसमें बच्चों ने हिंदी और संस्कृत गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं

का मन मोह लिया।

शाखा अध्यक्ष मंजू शर्मा ने मंच संचालन किया, जबकि डा. शशिकांता शर्मा

और विपिन कुमार निर्णायक रहे। वाद्य सहित गायन वर्ग में चाइल्ड केयर इंटरनेशनल स्कूल

ने प्रथम, बीआर ग्लोबल स्कूल ने द्वितीय और देवकुल शिक्षा सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त

किया। वहीं वाद्य रहित वर्ग में चाइल्ड केयर पब्लिक स्कूल ने प्रथम और गीता विद्या

मंदिर पुरखास ने द्वितीय स्थान हासिल किया। शाखा सचिव प्रीतम आहूजा ने सभी प्रतिभागियों,

अध्यापकों और विद्यालय प्रबंधन का आभार जताया।