उन्होंने महाविद्यालयों एवं विभिन्न विषयों के युक्तिकरण पर भी बल दिया और विभाग को इस संबंध में गहन अध्ययन करने के निर्देश दिए ताकि अगले सत्र से आवश्यक बदलाव किए जा सकें। उन्होंने कहा कि विभाग उन नए विषयों की पहचान करेगा जिनमें निकट भविष्य में रोजगार की बेहतर संभावनाएं हैं। उन्होंने महाविद्यालयों की ग्रेडिंग का कार्य भी पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि आवश्यक स्टाफ और अन्य बुनियादी ढांचे की आवश्यकताएं भी पूर्ण की जा सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को भी भरेगी ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए। उन्होंने विभाग को स्कूली पाठ्यक्रम में राज्य-विशिष्ट विषय-वस्तुएं भी शामिल करने के निर्देश दिए ताकि विद्यार्थी अपने परिवेश और राज्य के बारे में गहनता सेे अवगत हो सकें।
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोल रही है और आठ स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
उन्होंने शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बुनियादी ढांचा सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के दृष्टिगत संस्थानों में अनिवार्य रूप से मॉक टेस्ट आयोजित करने तथा जीरो पीरियड सुनिश्चित करने को भी कहा।