द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छावला थाना पुलिस ने हनुमान चौक, कुटुब विहार के पास जाल बिछाकर तीन अपराधियों शादिक, मंगा उर्फ मांगी और साहिल को पकड़ा, जो एक चोरी की केटीएम ड्यूक मोटरसाइकिल पर सवार थे। तलाशी में उनके पास से एक अमेरिकी निर्मित पिस्तौल, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ और खुलासे के आधार पर उनके सहयोगी दिलीप को भी पुलिस ने दबोचा और चार अन्य चोरी की बाइक बरामद की।
पूछताछ में पता चला कि शादिक सलेमपुर, बुलंदशहर का रहने वाला है। वह हाल ही में जेल से रिहा होकर बाहर आया था। अन्य आरोपितों के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं।
———–